मुरादाबाद। खेत से चारा लेकर आ रहीं तीन बहनों के साथ सरेराह छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर उनसे मारपीट की गई। आरोप है कि एक बहन को घर में घसीटकर ले जाने का प्रयास किया गया। विरोध करने पर गुस्साए दबंगों ने एक युवती के कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया। पुलिस ने चार भाइयों समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
पीड़ित (एक बहन) के अनुसार सोमवार दोपहर वह अपनी दो बहनों के साथ खेत से चारा ला रही थीं। रास्ते में अमित अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। उसने तीनों को आवाज देकर रोका। उसने अश्लील फब्तियां कसनी शुरू कर दीं। जब तीनों बहनों ने विरोध किया तो उसने एक का हाथ पकड़ लिया।