आजमगढ़ में दो बाइकों की टक्कर में तीन युवकों की मौत, एक घायल

यूपी के आजमगढ़ जिले में तेज रफ्तार के कहर ने तीन युवकों की जान ले ली। वहीं एक युवक अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं। हादसा गुरुवार अलसुबह फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर के पास हुआ। हादसे में जान गंवाने वाले युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नोनियाडीह गांव में डे-नाइट कबड्डी प्रतियोगिता चल रही है। बुधवार को अहरौला थाना क्षेत्र के जागापुर गांव निवासी मो. उमर (18) और अयन (20) एक ही बाइक से कबड्डी प्रतियोगिता देखने गए थे। दोनों गुरुवार अलसुबह बाइक से घर लौट रहे थे। फूलपुर कोतवाली के जगदीशपुर के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई।

हादसे में मो. उमर, अयन के साथ ही दूसरी बाइक पर सवार ताहा (19) निवासी रानीपुर थाना खेतासराय जिला जौनपुर व उमेर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को अस्पताल भिजवाया। जहां उमर, अयन व ताहा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।वहीं उमर को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मृतकों के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here