सूदखोरों से तंग आलम ने खाया सल्फास, भाजपा पार्षद समेत नौ पर रिपोर्ट

सूदखोरों से तंग आकर यूपी के शाहजहांपुर स्थित चौक कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बिजलीपुरा में डेयरी संचालक आलम (50) ने सल्फास खाकर जान देने की कोशिश की। पत्नी अजरा बानो की तहरीर पर भाजपा पार्षद प्रदीप सक्सेना समेत सात नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इन सभी पर जबरन वसूली और रुपये वसूलने के लिए दबाव बनाने का आरोप है।

अजरा बानो ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि डेयरी के काम में नुकसान होने पर पति आलम ने कुछ समय पूर्व मोहल्ला मंडी निवासी भाजपा पार्षद प्रदीप सक्सेना, दुर्गा टॉकीज के पास रहने वाले मोहम्मद शबाब, मोहल्ला बिजलीपुरा निवासी नदीम, आरसी मिशन थाना क्षेत्र के बाडीगांव निवासी सलीम के साथ ही सुजा, वेदराम वकील और सुमित्रा गुप्ता और दो अन्य अज्ञात से रुपये उधार लिए थे।

आलम ने ब्याज के साथ पूरी रकम वापस कर दी थी। इसके बावजूद सूदखोर आए दिन ब्याज के नाम पर बकाया बताकर रकम लेते रहे। आरोप है कि 25 अगस्त को प्रदीप सक्सेना ने सुमित्रा गुप्ता, वेदराम, सुजा व दो अन्य को भेजा। उन्होंने रुपये मांगते हुए गाली गलौज की और धमकाया। इससे डरकर पति ने सल्फास खा लिया। उनका राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की विवेचना की जा रही है। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। -पंकज पंत, सीओ सिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here