आर्थिक सुधारों को समझने के लिए चाहिए मोदी जैसी कुशाग्र बुद्धि: सुधांशु त्रिवेदी

भाजपा के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि हाल ही में किए गए जीएसटी दरों में बदलाव से आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरतों पर टैक्स कम हुआ है। उन्होंने कहा कि अब खाद्य पदार्थों पर जीएसटी शून्य से पांच प्रतिशत तक है, कपड़ों पर भी कर घटा दिया गया है और सीमेंट पर 31 प्रतिशत टैक्स को 18 प्रतिशत कर दिया गया है।

त्रिवेदी ने कहा कि जनता को इस बदलाव का फायदा पहले दिन से महसूस होने लगा है। कारों पर जीएसटी कटौती के चलते एक ही दिन में रिकॉर्ड संख्या में कारों की बिक्री हुई। उनका कहना था कि इस फैसले से आम लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ी है और नवरात्र से दिवाली और छठ तक देश में लगभग 3.5 से 4 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।

उन्होंने आगे बताया कि यह कोई आकस्मिक फैसला नहीं है, बल्कि आर्थिक सुधारों की लगातार श्रृंखला का हिस्सा है। पहले जनधन खातों में डायरेक्ट ट्रांसफर के माध्यम से पैसा आया, डिजिटल लेन-देन संभव हुआ, इनकम टैक्स की सीमा बढ़ाई गई और अब जीएसटी में बदलाव किया गया।

डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि इस बदलाव को समझने के लिए गहरी समझ और कुशाग्र बुद्धि की आवश्यकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान का भी समर्थन किया और इसे महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन से जोड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here