ट्रैफिक पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने पर काटे 5200 से अधिक चालान

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले 5,200 से ज्यादा दोपहिया वाहन चालकों का चालान किया गया। जबकि पुलिस ने गुरुवार को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के लिए कुल 8,406 ई-चालान जारी किए। ट्रैफिक पुलिस के एक बयान के अनुसार, इन दोनों शहरों में मुख्य सड़क मार्गों, चौराहों और बाजारों में चलाए गए अभियान के दौरान हैचबैक और एसयूवी सहित 46 वाहनों को भी जब्त कर लिया गया।

बयान में कहा गया है कि ट्रैफिक नियमों के विशेष प्रवर्तन अभियान को अट्टापीर चौक, सेक्टर 62, 39, 125, किसान चौक, सूरजपुर चौक और परी चौक के आसपास चलाया गया। पुलिस ने बताया कि बिना हेलमेट (5,210) के वाहन चलाने के लिए सबसे ज्यादा ई-चालान जारी किए गए।

इसके बाद बिना पार्किंग (942), गलत लेन में चलना (589), रेड लाइट जंप (293), बिना सीट बेल्ट (263), नंबर प्लेट में खराबी (237), दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग (173) के लिए चालान जारी किए गए।

इसके अलावा, वायु प्रदूषण मानदंडों का उल्लंघन करने पर 71 वाहन मालिकों का चालान किया गया, 59 को बिना लाइसेंस के वाहन चलाने के लिए, 63 को यात्रा के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने के लिए, 42 को ध्वनि प्रदूषण के लिए, जबकि 464 को ‘अन्य’ के रूप में वर्गीकृत अपराधों के लिए दंडित किया गया।

पुलिस ने बताया, “कुल 8,406 ई-चालान जारी किए गए। अभियान के दौरान कुल 32 वाहनों को उठा लिया गया। जबकि 46 वाहनों को जब्त कर लिया गया और 17 वाहनों पर पहिया जकड़ने की कार्यवाही की गई।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here