ऊंज थाना क्षेत्र के कुरमैचा गांव में ढाई साल के एक मासूम की कुएं में गिरने से मौत हो गई। खेलते समय वह बिल्ली को देखने के बाद डर कर भागा और कुए में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से पूरा गांव मर्माहत हो उठा। घटना के समय बच्चे की मां पास में बैठकर छोटे बच्चे को दूध पिला रही थी।
कुरमैचा गांव निवासी दिनेश कुमार के दो बेटे हैं। जिसमें बड़ा बेटा धार्विक ढाई साल और छोटा बेटा ध्रुव एक साल का है। गुरुवार की दोपहर वह दरवाजे के पास खेल रहा था। उसकी मां पूनम धार्विक के छोटे भाई को दूध पिला रही थी।
बताया जा रहा है कि इस बीच, अचानक एक बिल्ली आ गई। जिसे देख धार्विक डर गया और भागने लगा। भागते-भागते वह कुएं के पास पहुंच गया। उसकी मां जब तक उसे पकड़ती, तब तक वह फिसल कर कुएं में गिर गया।
बेटे को कुएं में गिरता देख मां ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ते हुए आए और कुएं में गिरे धार्विक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।