कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो युवक जिंदा जले

कानपुर: कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक दुर्घटना हुई. इसमें दो बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही जलने के कारण  मौत हो गई. जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. घटनास्थल पर पहुंचे मृतकों के परिजन आक्रोशित हो चुके है. पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर मामला शांत करवाया.

चौबेपुर के भौसाना गांव के पास एक ट्रैक्टर और बाइक की सीधी टक्कर मार दी. इसमें बाइक पर सवार 2 युवक जिंदा जल गए. युवकों के नाम श्रवण और ब्रजेश कहे जा रहे हैं. दोनों युवक ट्रैक्टर के नीचे बुरी तरह फंस गए थे. उसी बीच बाइक की टंकी से निकला पेट्रोल चारों तरफ फ़ैल चुका है, जिससे बाइक और ट्रैक्टर दोनों में आग लग चुकी है. इस आग से  ट्रैक्टर के नीचे फंसे दोनों युवक ज़िंदा जल चुके है. ये दोनों युवक अपने मित्र नीरज के यहां छठी कार्यक्रम में जा रहे थे.

ट्रैक्टर और बाइक दोनों रफ्तार में थे!: बोला जा रहा है कि ट्रैक्टर और बाइक सवार दोनों तेज रफ़्तार में थे. इस घटना के उपरांत मृतकों के परिजन में आक्रोश और भी बढ़ गया. पुलिस ने उनको समझा बुझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है. चौबेपुर के ASP का बोलना है कि हादसा चौबेपुर के भौसाना गांव के पास हुआ है. इसमें बाइक सवार श्रवण और ब्रजेश की घटनास्थल पर जलकर मौत हो गई. ट्रैक्टर ड्राइवर की तलाश अब भी की जा रही है. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here