कानपुर के भाऊपुर रेलवे स्टेशन के आउटर पर एक ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें दो कोच पटरी से उतर गए। सौभाग्य से इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इंजन के पीछे लगे छठवें और सातवें डिब्बे ट्रैक से उतर गए। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर राहत कार्य शुरू किया। प्राथमिक जांच के लिए मेडिकल वैन को रवाना किया गया था, लेकिन जनहानि न होने की पुष्टि होने के बाद उसे रोक दिया गया।
फिलहाल दुर्घटनास्थल पर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन भेजी गई है, ताकि प्रभावित ट्रैक को जल्द साफ कर रेल संचालन सामान्य किया जा सके। हादसे के बाद संबंधित ट्रेन को पनकी स्टेशन पर रोक दिया गया था।