यूपी के 19 जिला जज और दो अपर जिला जजों का स्थानांतरण

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के 19  जिला जज व 2 अपर जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। यह आदेश 21 नवंबर 2021 को हाईकोर्ट के महानिबंधक ने जारी किया   है। इसके साथ ही पूर्व में 8 अक्तूबर 2021 को हुए न्यायिक अधिकारियों की स्थानांतरण सूची को निरस्त कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक आगरा के जिला जज नलिन कुमार श्रीवास्तव को जिला जज इलाहाबाद बनाया गया है। इसी प्रकार कानपुर में मयंक कुमार जैन, लखनऊ में राम मनोहर नारायण मिश्रा, मेरठ में रजत सिंह जैन नए जज होंगे। इलाहाबाद में एमपी/एमएलए कोर्ट के जज अब डॉ, दिनेश चंद्र शुक्ला होंगे।

इसी क्रम में जिला जज विकार अहमद अंसारी को हमीरपुर से बलिया का जिला जज, शिव शंकर प्रसाद चेयरमैन लैंड एक्विजिशन गौतमबुद्ध नगर को जिला व सत्र न्यायाधीश फर्रुखाबाद बनाया गया है। रामपाल सिंह द्वितीय को लखनऊ में कमर्शियल कोर्ट का पीठासीन अधिकारी, विवेक संगल जिला जज मथुरा को आगरा का जिला जज बनाया गया है। अनुपम गोयल पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम बलरामपुर को जिला जज हमीरपुर, डॉ. अजय कुमार द्वितीय जिला जज शामली कैराना को जिला जज मुरादाबाद, चवन प्रकाश जिला जज फर्रुखाबाद को इसी पद पर मुजफ्फरनगर भेजा गया है।

पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट लखनऊ रामेश्वर को जिला जज मऊ, हापुड़ के जिला जज राजीव भारती को जिला जज मथुरा बनाया गया है। सुशील कुमार रस्तोगी पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट बरेली को जिला व सत्र न्यायाधीश शाहजहांपुर बनाया गया है ।

डॉ. दीपक स्वरूप सक्सेना पीठासीन अधिकारी लैंड एक्विजिशन बरेली को गोंडा का जिला जज बनाया गया है । अशोक कुमार यादव प्रथम पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट, फैजाबाद को सोनभद्र का जिला जज बनाया गया है। गिरीश कुमार पीठासीन अधिकारी बस्ती को जिला जज शामली बनाया गया है। बृजेंद्र मणि त्रिपाठी पीठासीन अधिकारी लैंड एक्विजिशन इलाहाबाद को हापुड़ का जिला जज बनाया गया है।  

डॉ. दिनेश चंद्र शुक्ला अपर जिला व सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद को पीठासीन अधिकारी स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए इलाहाबाद बनाया गया है, वहीं इसी पद पर कार्यरत आलोक कुमार श्रीवास्तव को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद के पद पर भेजा गया है। हरिवंश नारायण अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चित्रकूट को स्थानांतरित कर इसी पद पर लखनऊ भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here