तिहरे हत्याकांड: कातिलों के घर पर बुलडोजर चलवाने पर अड़े परिजन

कौशांबी में संदीपनघाट थाना क्षेत्र का मोहिद्दीनपुर गौस गांव बृहस्पतिवार की रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। 10 बिस्वा जमीन को लेकर चल रहे विवाद में चौहान और यादव बिरादरी के लोगों ने अनुसूचित जाति के तीन लोगों बेटी, दामाद और ससुर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतका छह माह की गर्भवती थी।

कातिलों ने युवक के सिर और गर्दन में दो गोली मारी, जबकि पिता और पुत्र को गले में एक-एक गोली मारकर मौत को घाट उतार दिया। घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। चारों तरफ सिर्फ पुलिस फोर्स ही दिखाई दे रही है। पूरे गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया। गांव के अंदर किसी को भी दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है। पीड़ित परिजन आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग पर अड़े हैं।

Kaushambi Crime News Daughter, Son-In-Law And Father-In-Law Shot Dead, Family Members Burnt

गांव में सियापा, अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात

घटना के बाद पूरे गांव को चारों तरफ से सील कर दिया गया है और पुलिस फोर्स लगा दी गई है। गांव के अंदर किसी के भी प्रवेश करने पर मनाही है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। भूख प्यास के व्याकुल मवेशियों की आवाज ही सुनाई दे रही है। उनको चारा पानी देने वाला भी कोई नहीं बचा है। गांव में सिर्फ दो घर ही पासी हैं। शेष आबादी चौहान और यादव जाति के लोगों की है। हत्या का आरोप चौहान और यादव जाति पर होने के कारण गांव के सारे पुरुष भूमिगत हो गए हैं। उनके घरों में ताले लटके हुए हैं। जो लोग घर के अंदर हैं भी वह बाहर नहीं निकल रहे हैं।

Kaushambi Crime News Daughter, Son-In-Law And Father-In-Law Shot Dead, Family Members Burnt

10 बिस्वा जमीन के लिए चल रहा था विवाद

मृतक शिवसागर (22) कोखराज कोतवाली क्षेत्र के ककराबाद गांव का रहने वाला था। वह दो साल से मोहिद्दीनपुर गौस में सहज सेवा केंद्र का संचालन करता था। उसकी शादी पड़ोस गांव छबिलहां के रहने वाले होरीलाल सरोज (60) की बेटी बृजकली से दो साल पहले शादी हुई थी। वह पास में ही सहज जन सेवा केंद्र का संचालन करता था। कुछ समय पहले उसने गांव के ही धोबी बिरादरी के एक व्यक्ति से 10 बिस्वा जमीन पट्टे पर लिया था। उसने इसका अनुबंध भी कराया था। पट्टे की जमीन पर उसे कब्जा नहीं मिल पा रहा था। भूमि पर यादव और चौहान बिरादरी के लोगों ने कब्जा कर लिया था। इसी को लेकर उसका विवाद चल रहा था। 

Kaushambi Crime News Daughter, Son-In-Law And Father-In-Law Shot Dead, Family Members Burnt

आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने पर अड़े

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपियों का घर बुलडोजर से गिराने की मांग की। गांव में पहुंच एडीजी भानु भास्कर, आईजी चंद्रप्रकाश, एसपी बृजेश श्रीवास्तव से मृतक के परिजनों ने आरोपियों का घर बुलडोजर से ध्वस्त करने की मांग की। अधिकारियों से कहा कि बड़े बड़े लोगों की हत्या होने पर प्रशासन आरोपियों का घर बुलडोजर से गिरवा देती है। आज एक गरीब परिवार के तीन लोगों की हत्या हुई है। गरीबों की भी सरकार सुनवाई करे और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाकर पीड़ितों के साथ न्याय करे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here