ट्रक ने तीन को कुचला: सड़क किनारे खड़े थे मामा और दो भांजे, पीछे से रफ्तार में आई मौत

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में मंगलवार की सुबह ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। हादसे में एक किशोर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। परिजन को सूचना दी गई है। 

घटना बरनाहाल थाना क्षेत्र के इकहरा गांव के पास की है। दरअसल, दिहूली गांव निवासी सोहेल खान के भांजे आमिर (18) निवासी-जाटवपुरी, फिरोजाबाद और सैफ (17) निवासी-मोहम्मदगंज, फिरोजाबाद मोहर्रम पर उसके घर आए थे। मंगलवार की सुबह वह दोनों भांजों को लेकर बरनाहाल गया था। 

सुबह करीब 9 बजे वहां से तीनों लोग बाइक पर घर लौट रहे थे। इकहरा गांव के पास बाइक बंद हो गई। इस पर सोहेल ने बाइक को सड़क किनारे खड़ी कर दिया। आमिर बाइक मिस्त्री था तो वह बाइक देखने लगा। अन्य दोनों लोग पास में ही खड़े थे। इसी समय पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। 


 आसपास के लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस जब तक उन्हें अस्पताल ले जाती तब तक आमिर और कैफ ने दम तोड़ दिया। सोहेल की सांस चल रही थी। पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। यहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। खबर मिली तो परिजन में चीख पुकार मच गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here