फिरोजाबाद के जसराना में इंडियन बैंक की शाखा में ग्राहकों के साथ हुए घोटाले की राशि करीब दो करोड़ पहुंच गई है। 50 ग्राहक शिकायत दर्ज करा चुके हैं। सोमवार को बैंक खुलने पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही। बाहर से आए कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने लोगों की जिज्ञासा को शांत किया। वहीं लोगों ने आए बैंक अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर पैसा वापस दिलाए जाने की मांग की। वहीं एक पीड़ित ने सोमवार को कोतवाली में तहरीर दी।
इंडियन बैंक में घोटाला की जानकारी के बाद सोमवार को शाखा में ग्राहकों की भीड़ लग गई। लोगों ने स्टेटमेंट निकलवाया। खुद डीजीएम तरुण विश्नोई बैंक में पहुंचे और ग्राहकों से वार्ता कर शांति एवं संयम बनाए रखने की अपील की। इस दौरान मोहल्ला टीकतपुरा निवासी वीरप्रताप सिंह की पत्नी पूनम ने बताया कि उसने दो बार में अपने बैंक एकाउंट में 14 लाख रुपये जमा किए। सोमवार को जब बैंक में जाकर जानकारी तो खाते में पैसा पहुंचा ही नहीं है।
भैंडी निवासी अजयपाल की पत्नी जितेंद्र कुमारी ने कहा कि उसने बैंक में तीन लाख साठ हजार रुपये जमा कराए। जमा पर्ची भी दी गई। पासबुक में एंट्री नहीं की गई। सलेमपुर निवासी लाल मुहम्मद की पत्नी नूरजहां ने बताया उसके बैंक एकाउंट से एक लाख पचास हजार रुपये गायब है।
वहीं सलेमपुर निवासी सुनील की पत्नी रीता देवी ने कहा उसके बैंक एकाउंट में दो लाख रुपये नहीं जमा किया गया है। जमा पर्ची उनके पास है। इसके साथ ही प्रगति प्रेरणा महिला संकुल समिति बड़ा गांव की संचालिका सुमन देवी ने बैंक खाते से 42 लाख 65 हजार रुपये गायब होने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया।
मामले में सफाई देते हुए डीजीएम तरुण विश्नोई ने कहा समिति के अनुमोदन पर कई बैंक खातों में रुपये भेजा गया है। कुछ गड़बड़ी है। इसकी जांच की जा रही है। अन्य शिकायतों का भी निस्तारण शीघ्र ही किया जाएगा।