बरेली में दो आईपीएस अफसरों को मिली प्रोन्नति, एडीजी और आईजी ने लगाए स्टार

बरेली जिले में तैनात दो आईपीएस अधिकारियों को उनकी रैंक के तहत प्रोन्नति दी गई है। जोन कार्यालय में एडीजी रमित शर्मा और आईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने दोनों अधिकारियों को नई रैंक के मुताबिक स्टार और बैज लगाए।

Two IPS officers got promotion ADG and IG put stars on them in Bareilly

प्रोन्नति पाने वाले अफसरों में एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा और सीओ तृतीय देवेंद्र कुमार शामिल हैं। इस मौके पर एसएसपी बरेली अनुराग आर्य व अपर निदेशक (अभियोजन) राजेश शुक्ला भी मौजूद रहे।

Two IPS officers got promotion ADG and IG put stars on them in Bareilly

अंशिका वर्मा 2021 बैच की आईपीएस हैं। वह मूल रूप से प्रयागराज की निवासी हैं। अंशिका इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद वह पुलिस सेवा में आईं हैं।

Two IPS officers got promotion ADG and IG put stars on them in Bareilly

अंशिका वर्मा जिले में चार महीने पहले उनकी तैनाती हुई और फिर वह प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने चली गईं। वर्तमान में वह एसपी दक्षिणी की जिम्मदारी संभाल रही हैं। 

Two IPS officers got promotion ADG and IG put stars on them in Bareilly

देवेंद्र कुमार भी 2021 बैच के आईपीएस हैं। वह चुरू (राजस्थान) के मूल निवासी हैं। वह भी इंजीनियरिंग क्षेत्र से हैं और वर्तमान में सीओ नगर तृतीय व सीओ लाइन बरेली के पद पर कार्यरत हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here