खंडहर में मिलीं दो बेहोश छात्राएं: मेरठ में कोचिंग जाते समय की गईं अगवा

मेरठ से कोचिंग सेंटर से घर जाते समय 28 नवंबर को लापता हुईं बारहवीं कक्षा की दो छात्राएं 29 नवंबर को अलीगढ़ में थाना लोधा क्षेत्र के गोविंदपुर फगोई गांव के पास एक खंडहर प्याऊ धर्मशाला के भवन में बेहोशी की हालात में पड़ी मिलीं। दोनों के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो पता चला कि कुछ युवकों ने उन्हें कोचिंग सेंटर जाते वक्त जबरन कार में खींच लिया, फिर उन्हें होश नहीं रहा। 

इस मामले में पुलिस ने दोनों छात्राओं से अलग- अलग बातचीत करने के साथ ही परिजनों को सूचना दे दी। छात्राओं के गायब हो जाने के मामले में परिजनों की ओर से थाना भावनपुर में गुमशुदगी दर्ज करायी गई है। देर शाम इलाका पुलिस के साथ परिजन थाने आ गए।

घटनाक्रम के अनुसार 29 नवंबर दोपहर करीब तीन बजे थाना लोधा क्षेत्र में गांव गोविंदपुर फगोई के पास बनी खंडहर प्याऊ धर्मशाला के पास एक ग्रामीण लघुशंका के लिए रुका । तभी उसने एक बच्ची की चीख-पुकार सुनी। ग्रामीण जब धर्मशाला परिसर में पहुंचा तो दो छात्राएं जिनकी उम्र करीब 15-16 साल के बीच थी और उनके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे जमीन पर पड़ी हुई मिलीं।

जिनमें एक छात्रा कुछ होश में थी तो दूसरी बेहोशी की हालत में थी। ग्रामीण ने दोनों को बंधा हुआ देखकर शोर मचाया तो बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने छात्राओं को बंधनमुक्त कराया फिर उन्हें पास ही एक निजी चिकित्सक के पास उपचार को ले गए। सूचना पर लोधा थाने के प्रभारी राजवीर सिंह परमार, सीओ गभाना डीएन मिश्रा आ गए। उन्होंने छात्राओं से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। 

सीओ डीएन मिश्रा के अनुसार दोनों छात्राओं ने बताया कि वे मेरठ की रहने वाली हैं और मेरठ के ही काॅलेज में पढ़ती हैं। इनमें एक छात्रा मूल रूप से मेरठ की रहने वाली है तो दूसरी मुजफ्फरनगर से आकर परिजनों के साथ किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है। छात्राओं के अनुसार दोनों 28 नवंबर दोपहर में काॅलोनी में ही स्थित एक कोचिंग सेंटर में कोचिंग करने जा रही थीं।

इस बीच दोनों जब ढ़ाबे के पास पहुंची तभी उनके पास एक कार आकर रुकी। आरोप है कि कार में सवार तीन-चार युवकों ने उन्हें जबरन कार में बिठा लिया। 
 

उन्होंने बचाव को शोर मचाया तो मुंह बंद कर लिया। छात्राओं के अनुसार इसके बाद उन्हें होश नहीं रहा कि कार सवार उन्हें कहां-कहां लेकर गए । जब होश आया तो खुद को खंडहर में पड़ा पाया। आरोप है कि पिछले कई दिनों से इलाके के ही कुछ लड़के उन्हें परेशान कर रहे थे और जबरन उन्हें डरा-धमकाकर उनका मोबाइल नंबर मांग रहे थे। कार में जबरन खींचकर लाने वाले वहीं युवक थे। 

सीओ गभाना ने बताया कि इस मामले में परिजनों की ओर से थाना भावनपुर में छात्राओं की गुमशुदगी दर्ज करायी गई हैं। छात्राओं से जानकारी के बाद इनके परिजनों को सूचना दे दी गई । जहां से वे थाना भावनपुर पुलिस के साथ देर शाम लोधा थाना पहुंच गए। छात्राओं के बयान के आधार पर उन्होंने युवकों पर किसी तरह की मारपीट या अन्य किसी प्रकार के शारीरिक शोषण आदि का आरोप नहीं लगाया है। फिर भी अभी जांच की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here