ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कानून लागू होने जा रहा है। इसे लेकर भारत के मुसलमानों और उलमाओं का नजरिया स्पष्ट है। अगर यूसीसी कानून में शरीयत का लिहाज किया गया है तो मुसलमान इस कानून को मानेगा। अगर शरीयत के वसूलों के खिलाफ है तो मुसलमान मजबूर नहीं है कि यूसीसी को माने।
मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि भारत के मुसलमानों ने हमेशा कानून का सम्मान किया है और सम्मान करते रहेंगे, मगर शरीयत के खिलाफ नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि हम हर उस कानून को मानेंगे, जिससे शरीयत को नुकसान न पहुंचता हो। बता दें कि उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति ने अपनी मसौदा रिपोर्ट वहां के सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दी है। इससे माना जा रहा है कि प्रदेश में जल्द ही यह कानून लागू हो सकता है।