राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके गनर की हत्या के मामले में नामजद आरोपियों के घरों पर पीडीए (प्रयागराज विकास प्राधिकरण) का बुलडोजर गरजेगा। इस हत्याकांड में शामिल शूटरों की संपत्तियों का विवरण पीडीए जुटा रहा है। पुलिस की मदद से उनके भवनों और प्लाटों की सूची तैयार कराई जा रही है।
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के लिए पीडीए का शिकंजा कसने लगा है। मुुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त रुख के बाद पीडीए उमेश हत्याकांड के आरोपियों की संपत्तियों को चिह्नित करने में जुट गया है। सीएम योगी ने इस हत्याकांड के बाद विधान सभा में कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला देंगे। इसके बाद इन शूटरों के घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी तेज कर दी गई है। इनमें अब तक कई नामजद आरोपियों के घरों का विवरण जुटाया गया है।
हालांकि इस मामले में नामजद माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के घरों पर पहले ही बुलडोजर चल चुका है। लेकिन, अब गुलाम, अरबाज के अलावा कई आरोपियों की संपत्तियों का विवरण जुटाया जा रहा है। पता चला है कि इनके घरों के मानचित्र पीडीए से पास नहीं कराए गए हैं। पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान का कहना है कि आरोपियों की संपत्तियों का विवरण जुटाया जा रहा है। नक्शा पास कराया गया है या नहीं इसकी रिपोर्ट भी ली जा रही है।