कोविड प्रोटोकॉल तोड़ अपने वाहन से दिल्ली गईं संक्रमित केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

कोरोना संक्रमित केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है। लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की व्यवस्था किए जाने के बाद भी वह शनिवार सुबह अपने वाहन से दिल्ली एम्स के लिए रवाना हो गईं। 

डॉक्टरों ने बताया था कि अपने वाहन से जाने में दिक्कत हो सकती है, लेकिन वह नहीं मानीं। हालांकि एंबुलेंस उनके वाहन के साथ-साथ गई। शुक्रवार देर रात उनकी आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

इसके बाद उन्हें हैलट के न्यूरो साइंसेज कोविड अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया। फेफड़ों में निमोनिया होने की वजह से स्थिति बिगड़ने की आशंका रही। डॉक्टरों ने एसपीजीआई में बेड के लिए बात भी की। लेकिन मंत्री ने एम्स दिल्ली जाने को कहा तो उनके लिए एंबुलेंस मंगाई गई, लेकिन उनकी इच्छा अपने वाहन से जाने की थी।

एंबुलेंस में फार्मासिस्ट और दूसरा तय स्टाफ ही रहा। डॉक्टर का इंतजाम नहीं हुआ। जीएसवीएम मेडिकल कालेज की उप प्राचार्य डॉ. रिचा गिरि ने बताया कि मंत्री से बीएचटी पर लिखवाने के बाद उन्हें रेफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here