केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का सोनिया गांधी पर तंज

रायबरेली जिले की सलोन विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर पहुंची सांसद स्मृति ईरानी ने ग्राम सभा ममुनी, धरई में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से रूबरू हुईं और परिषदीय विद्यालय में बच्चों से पढ़ाई लिखाई के बारे में जानकारी ली। इसके बाद एक रेस्टोरेंट में आयोजित साख सम्पर्क अभियान के एक शिविर में प्रतिभाग किया।

सांसद स्मृति ईरानी ने ममुनी गांव में कराए गए 90 लाख रुपये के विकास कार्यों को जनता को समर्पित किया और सरकार की उपलब्धिया गिनाई। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वादा किया था कि विकास कार्य कराने के बाद आप सब के बीच लौटूगीं।

ग्राम सभा में खड़ंजा, हैंडपम्प, इंटर लॉकिंग सड़क निर्माण कराऊंगी सो आप के बीच विकास कार्यों को कराकर उपस्थित हूं। यह काम मैंने सांसद के तौर पर नही आपकी दीदी होने के नाते किया है। उन्होंने सरकारी कागज दिखाते हुए कहा कि कुछ लोगों को लगेगा कि काम कहां हुआ है तो यह कागज मेरे पास है। पूरे प्रमाण के साथ यह कागज और वीडियो ग्राफी फोटो है। जो यह प्रमाणित करती है कि विकास कार्य हुआ है।

उन्होंने रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी का नाम लिए बगैर तंज कसा और कहा कि जनपद एक है, लेकिन सांसद दो हैं। सामने वाले लोगों से पूछो कि आपकी सांसद आपके क्षेत्र में दिखीं तो चुप हो जाएंगे। किस घर से किस घर तक खड़ंजा बना, इसकी जानकारी उनके सांसद को नहीं है। वहीं  सलोनवासी बड़े गर्व के साथ कह सकते है कि सांसद दीदी स्मृति ईरानी विकास कार्यो का लेखाजोखा दे सकती है और बराबर अपने संसदीय क्षेत्रों में जनता के सुख दुख में आती जाती रहती हैं। यह इसीलिए सम्भव हो पाया है कि आपके द्वारा चुना गया जनप्रतिनिधि आपके मध्य आकर अपने कामो का हिसाब दे सकती है।
कहा, इस दिवाली पर दो दिए जलाना
सांसद स्मृति ने आगे कहा कि आज दीदी आकर कह रही है दो वर्षों में जितना काम किया है और आने वाले दिनों में भी आपके बीच विकास कार्य करती रहूंगी। इससे पहले उन्होंने पूर्व सैनिकों और आशा बहुओ को फूल माला पहना कर उनका सम्मान किया।

अंत मे दिवाली की बधाई देते कहा कि इस दीपावली में दो दिए आप सब अपने घरों में जलाना। एक उनके लिए जो देश की रक्षा करते हुए शहीद हुए है, और एक उनके लिए जो सरहद पर भारत माता की रक्षा के लिए सीमा पर डटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here