चुनार में अज्ञात युवक की निर्मम हत्या, शव बोरे में बंद कर खेत में फेंका गया

मिर्जापुर जनपद के चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रसूलपुर गांव के पास स्थित नरायनपुर-इमिलियाचट्टी मार्ग और कलकलिया नदी के बीच एक खेत में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को बोरे में बंद कर फेंका गया था और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर ठिकाने लगाया गया है।

घटना की जानकारी गुरुवार दोपहर ग्रामीणों ने डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही पीआरवी टीम मौके पर पहुंची और कोतवाली पुलिस को सूचित किया गया। चुनार कोतवाली के निरीक्षक (अपराध) सत्येंद्र कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मिर्जापुर मुख्यालय से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया।

मृतक केवल अंडरवियर में था और उसके शरीर पर चोट व जलाए जाने जैसे निशान पाए गए। प्रारंभिक जांच में संकेत मिल रहे हैं कि युवक को बंधक बनाकर यातनाएं दी गईं और फिर उसकी हत्या कर दी गई। शव की अवस्था देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे हाथ-पैर बांधकर पालथी मारकर बैठाया गया था। गर्दन, कमर और पैरों के पास जलन के निशान मौजूद थे।

पुलिस का अनुमान है कि मृतक कोई श्रमिक हो सकता है जो संभवतः किसी ईंट भट्ठे पर कार्य करता था। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की पुष्टि होने पर मामले का शीघ्र ही खुलासा किया जाएगा। फोरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और विभिन्न पहलुओं से जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here