उन्नाव: जहर खाने से हुई थी दोनों बच्चियों की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में तीन बच्चियों का शरीर अचेत अवस्था में पड़ा मिला था. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ चुकी है और पूरे उन्नाव जिले को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस मामले में 2 बच्चियों की मौत हो गई थी, वहीं 1 बच्ची का इलाज गंभीर अवस्था में अस्पताल में चल रहा है. इस बीच मृत लड़कियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ चुकी है. 

दोनों नाबालिगों की पोस्टमॉर्टम करने वालों डॉक्टरों के मुताबिक लड़कियों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. दोनों ने मौत से करीब 6 घंटे पहले खाना खाया था. दोनों लड़कियों के पेट में से 100 से लेकर 80 ग्राम तक खाना मिला है. खाने में जहर के कारण दोनों की मौत हो गई.

बता दें कि इस मामले पर अब राज्य में राजनीति भी तेज हो चुकी है. विपक्षी पार्टियां लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि यूपी सरकरा न केवल दलित समाज बल्कि महिला सम्मान व मानवाधिकारों को भी कुचल रही है. याद रखें कि मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ितों की आवाज बनकर खड़े हैं और उन्हें न्याय दिलाकर ही रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here