बिहार-बक्सर मार्ग पर बिहार थानाक्षेत्र में दो बाइकों में आमने-सामने टक्कर में दो बाइक चालकों की मौत हो गई। जेब में मिले मोबाइल और आधार कार्ड से पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। हेलमेट न लगाए होने से सिर पर आई गंभीर चोटें दोनों की मौत की वजह बनीं। बिहार थानाक्षेत्र के भदेवरा गांव निवासी राजबहादुर भदौरिया का पुत्र अतुल उर्फ विजय (35) बुधवार देर शाम करीब सात बजे अपने काम से बाइक लेकर मुड़ियनखेड़ा गांव जा रहा था।
दूसरी ओर से रायबरेली जिले के थाना सरेनी के गांव कलंदर खेड़ा निवासी रामचंद्र का पुत्र विकास (32) आ रहा था। बिहार-बक्सर मार्ग पर मुड़ियन खेड़ा गांव के पास तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों सिर के बल सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों घायलों को सुमेरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अतुल मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता था। एक सप्ताह पहले ही वह छुट्टी पर घर आया था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसका एक दस साल का बेटा है। थानाध्यक्ष शिवप्रकाश पांडेय ने बताया कि मृतक विकास की पहचान उसकी जेब में मिले आधार कार्ड से हुई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।