यूपी: कोरोना के 137 नए मरीज मिले, मंत्री नरेंद्र कश्यप भी कोरोना पॉजिटिव

यूपी सरकार में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है।

राज्यमंत्री की कोरोना रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा कि मेरी तबीयत ठीक है। एहतियात के तौर पर वीवीआईपी गेस्ट हाउस में क्वारंटीन हूं।

प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। सोमवार को प्रदेश में 137 नये मरीज मिले हैं जबकि 61 लोग कोविड से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 968 एक्टिव मामले हैं। इसी तरह अब तक कुल 32 करोड़ 92 लाख 40 हजार 979 वैक्सीन की डोज दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here