लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देश पर कृषि विपणन सुविधाओं के लिए राजस्व ग्राम, बसावटों को पक्के सम्पर्क मार्गों जोड़ने के लिए ग्रामीण सम्पर्क मार्गों का मिसिंग लिंक,नवनिर्माण, पुनर्निर्माण एवं अन्य ग्रामीण मार्गों के योजनान्तर्गत विभिन्न जनपदों के 132 चालू कार्यों के लिए 27 करोड़, 74 लाख, 94 हजार रुपये की धनराशि का आवंटन शासन द्वारा किया गया है।
इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उप्र शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। इन 132 चालू कार्यों में जनपद प्रयागराज में 42, अम्बेडकर नगर में 33, गोण्डा में 22, सुलतानपुर में 07, सोनभद्र में 06, बहराइच में 05, जौनपुर व सीतापुर में 04-04, बलरामपुर व महाराजगंज में 03-03 तथा अयोध्या, बिजनौर व सिद्धार्थनगर में 01-01 कार्य शामिल हैं।
सोमवार को जारी शासनादेश में आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र बजट मैनुअल के प्राविधानों के अनुसार अनिवार्य रूप से शासन को प्रेषित किया जाये। प्रश्नगत 132 चालू कार्यों को पूर्ण कराते हुये पूर्णता प्रमाण-पत्र एवं फोटोग्राफ्स शासन को उपलब्ध कराया जाये।