यूपी: बीते 24 घंटे में सामने आए 4,844 नए मामले, 234 की मौत

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,844 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 14,086 लोग डिस्चार्ज हुए। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 84,880 रह गई है। 24 घंटे में 234 लोगों की मृत्यु हुई। कल प्रदेश में 3 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 1,29,28,280 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है। इनमें से 33,47,533 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी दी गई है। 18-45 साल के लोगों के लिए एक जून से 75 जनपदों में वैक्सीन कार्यक्रम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here