यूपी: संगम स्नान कराने के लिए सभी जिलों से चलेंगी 7000 बसें, 26 फरवरी तक होगा संचालन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश वासियों को संगम स्नान के लिए सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं। वह शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ महाकुम्भ की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे। सीएम ने कहा कि इन बसों का संचालन पूरे महाकुंभ यानि 26 फरवरी तक किया जाए। वहीं, परिवहन निगम ने सीएम को बताया कि प्रदेश के सभी जिलों से प्रयागराज के लिए 7000 बसों के संचालन की व्यवस्था की गई है।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि महाकुंभ के प्रमुख स्नान के अवसर पर अतिरिक्त बसें चलाई जाएं। सीएम ने नशे में बस चलाने वाले चालकों और परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही निजी बस संचालकों द्वारा तय से अधिक किराये वसूलने पर भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। सीएम ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले यात्रियों से अधिक किराए वसूली की शिकायतों पर फौरी तौर पर अंकुश लगाएं और किसी भी यात्री का आर्थिक दोहन न होने पाए।

बैठक में सीएम को महाकुंभ के लिए बसों के संचालन के साथ ही बसों में यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में की गई व्यवस्था की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि प्रयागराज शहर के भीतर और मेला क्षेत्र तक श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं। बैठक में परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह सहित परिवहन निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here