यूपी: अमेरिका से रायबरेली आई युवती मिली ओमिक्रॉन संक्रमित

मुंबई और राजस्थान के बाद यूपी में भी ओमिक्रॉन के केस बढ़ने लगे हैं। हालांकि अभी यूपी में केवल तीन लोगों में ही कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन मिला है। दो गाजियाबाद और एक रायबरेली की युवती में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने लोगों को सतर्कता बरतने और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का आदेश जारी किया है। रायबरेली की रहने वाली 30 साल की एक युवती इसी महीने अमेरिका से लौटी थी। नए वैरिएंट के मद्देनजर युवती की जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसके बाद स्वास्थ विभाग ने सैंपल जांच के लिए पीजीआई भेज दिया।

बीती 24 दिसंबर की देर रात युवती में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि होने पर जिले में हड़कंप मच गया। जिले में पहला ओमिक्रॉन का केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मची है। स्वास्थ विभाग की टीम संक्रमित पाई गई युवती के घर पहुंची और उसे दवाओं की किट उपलब्ध कराई। युवती को पहले ही घर पर होम आइसोलेशन में रखा गया था, इसके बाद पीजीआई लखनऊ में स्टाफ नर्स की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ विभाग की टीम ने युवती की जांच के लिए सैंपल को लखनऊ फिर से भेज दिया है। फिलहाल अभी रायबरेली में एक ओमिक्रॉन और दो लोगों में कोविड-19 के लक्षण मिले हैं। आपको बता दें कि इसी महीने गाजियाबाद में भी दो लोगों में ओमिक्रॉन की पुष्टि हो चुकी है। हाल ही में यह लोग मुंबई से लौटे थे, इसके बाद इनकी जांच कराई गई तो इनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी। नए वैरिएंट के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच के लिए भेजे तो ओमिक्रॉन की भी पुष्टि हो गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here