यूपी के बरेली स्थित आंवला में दूसरे समुदाय के युवक ने कॉलेज जाते समय स्नातक की छात्रा से छेड़खानी की। जातिसूचक शब्द कहकर उसे अपमानित किया। विरोध करने पर बीच सड़क पर तमंचा दिखाकर धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले में छात्रा के भाई की ओर से चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
एक गांव निवासी छात्रा ने बताया कि वह शनिवार को अपने गांव से ऑनलाइन फॉर्म भराने के सिलसिले में नगर के रामनगर रोड स्थित एक जनसुविधा केंद्र पर आई थी। दोपहर करीब 12 बजे छात्रा जनसुविधा केंद्र से कुछ जरूरी घरेलू सामान लेने मुख्य बाजार की ओर जा रही थी, तभी एक बरात घर के समीप आरोपी ने उसका रास्ता रोक लिया। उसने छात्रा पर अश्लील टिप्पणी करते हुए उसके साथ छेड़खानी की। विरोध करने पर जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया। छात्रा पर तमंचा तानकर धमकी दी। छात्रा द्वारा शोर मचाने पर घटनास्थल पर भीड़ जमा होते देख आरोपी ने बाइक दौड़ा दी। भागते समय आरोपी तमंचा व कारतूस एक मेडिकल स्टोर पर फेंक गया।
पेट्रोलिंग कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी का पीछाकर उसको पकड़ लिया। आरोपी को ले जाकर मेडिकल स्टोर से तमंचा व कारतूस भी बरामद कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ता व हिंदू परिषद प्रांतीय महामंत्री सुनील गुप्ता व भीम आर्मी कार्यकर्ता अपनी टीम के साथ थाने पहुंचे। आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने छात्रा के भाई की तहरीर पर आरोपी आमिर, फैजान, अन्टा उर्फ अरमान व सलीम के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।