यूपी: ‘चाचा विधायक हैं’ के बाद अब विधायक प्रतिनिधि हूं, बोला- औकात दिखा दूंगा

यूपी के रायबरेली में बिजली कनेक्शन काटने पर एक उपभोक्ता और उसके परिवार के लोग जेई और बिजली कर्मियों पर भड़क गए। उनको धमकी दी। यहां तक गालीगलौज भी की। घटना के दौरान पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन, वह मूकदर्शक बनी रही। घटना के बाद बिजली कर्मियों की टीम गांव से लौट गई। सोमवार को बिजली कर्मियों को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जेई की शिकायत पर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

बिजली उपकेंद्र अटौरा बुजुर्ग के जेई संजय भारती की ओर से गुरुबख्शगंज थाने में दी गई तहरीर में बताया कि रविवार को अनुज कुमार, दिनेश कुमार, इम्तियाज अली, सुधीर कुमार, दुर्गेश, अमित कुमार, संदीप, राजकुमार समेत अन्य बिजली कर्मियों के साथ पूरे लाला गांव गए थे। हम लोग ओटीसीएस योजना के तहत राजस्व वसूली कर रहे थे। बिजली का बिल जमा न करने पर कनेक्शन भी काट रहे थे। 

लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर धमकाया

इस दौरान गांव के एक उपभोक्ता का बिजली का बिल बकाया होने पर कनेक्शन काटा गया। इसी दौरान उपभोक्ता अपने बेटे व अन्य दो लोगों के साथ लाठी-डंडे लेकर आया। धमकाना शुरू कर दिया। गाली-गलौज करते हुए जानसे मारने की धमकी दी। कहा कि बिजली की लाइन नहीं जोड़ा तो जान से मार देंगे। 

मामले को दबाने में जुटी पुलिस

इस घटना से गांव में ओटीएस योजना का कार्य बाधित हो गया है। बिजली कर्मियों में भी दहशत है। गुरुबख्शगंज थाने और अटौरा चौकी पुलिस प्रकरण को दबाने में जुटी रही। यही वजह रही कि जेई के तहरीर देने के बाद भी सोमवार की देर शाम तक प्रकरण में केस दर्ज नहीं किया गया। 

थाने पर तहरीर देंगे तो कार्रवाई की जाएगी

थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि जेई ने घटना की तहरीर अटौरा चौकी में दी है। अटौरा चौकी में तो एफआईआर दर्ज नहीं होती। थाने पर तहरीर देंगे तो कार्रवाई की जाएगी। उधर, विवेचक अटौरा चौकी प्रभारी नितिन मलिक ने बताया कि प्रकरण जानकारी में आया है। जांच कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here