कोरोनाकाल में उत्तर प्रदेश पुलिस का डरावना चेहरा देखने को मिला है। मामला बरेली का है जहां थाना बारादरी के जोगी नवादा में मास्क न पहनने पर एक युवक के हाथ और पैरों में कीलें ठोंकने का आरोप पुलिस पर लगा है।
बरेली: रात 10 बजे घर के सामने से ले गई पुलिस, कील ठोंकने से SSP का इंकार
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रहने वाले रंजीत के हाथ और पैर में कील ठुंकी हुई मिली। बुधवार को वह थाने पहुंचा। परिजनों का कहना है कि वह रात में करीब 10 बजे घर के बाहर बैठा था। पुलिस गश्त पर आई और रंजीत पर बिफर गई। पुलिस उसे थाने ले गई और उसके हाथ-पैर में कीलें ठोंक दीं। रंजीत को बुरी तरह पीटा भी गया।
रंजीत की मां शीला देवी ने थाने में शिकायती की है। हालांकि, SSP रोहित सजवाण ने आरोपों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि युवक ने 24 मई को पुलिस के साथ अभद्रता की थी। बिना मास्क लगाए बाहर घूम रहा था। उसके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह साजिश रच रहा है।