यूपी: अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसली बाइक, देवर-भाभी की मौत… दो बेटियां घायल

यूपी के बलरामपुर में रविवार की तड़के मेला देखकर लौटते समय बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। हादसे में देवर-भाभी की मौत हो गई। जबकि दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना से घर में चीख पुकार मची है। हादसा जरवा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर-बघेलखंड मार्ग पर चौहत्तर कला गांव के पास हुआ। 

क्षेत्र के कटकुइयां गांव निवासी बाबूराम ने बताया कि शनिवार की रात करीब 9.30 बजे तीन बाइक व एक ई-रिक्शा से गांव के करीब 15 लोग तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर मेला देखने गए थे। वहां गांव निवासी संजय यादव (22) पुत्र प्रभुलाल अपनी भाभी सुनीता यादव (25) पत्नी सियाराम और सुनीता की दो बेटियां छह वर्षीय सुप्रिया यादव व डेढ़ वर्षीय संजना यादव के साथ बाइक से मेला देखने गया था। 

मेला देखकर घर लौट रहे थे

मेला से गांव वापस लौटते समय रविवार की सुबह करीब तीन बजे चौहत्तर कला के पास बाइक सड़क पर बने डिप के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में संजय व सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। बेटियां सुप्रिया व संजना गंभीर रूप से घायल हैं। उनकी हालत गंभीर होने पर जिला मेमोरियल अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here