यूपी: हसनपुर-संभल मार्ग पर बाइकों की भिड़ंत, दो की मौत

हसनपुर-संभल मार्ग पर कालाखेड़ा के पास बाइकों की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मरने वाला एक युवक गजरौला एवं दूसरा संभल के देहपा गांव का है।

सोमवार दोपहर को संभल के नखासा थाना क्षेत्र के गांव देहपा निवासी 25 वर्षीय अजय बाइक पर सवार होकर हसनपुर की दिशा से संभल की तरफ जा रहा था। जबकि सामने से गजरौला के मोहल्ला गंगानगर निवासी 24 वर्षीय विकास बाइक पर सवार होकर आ रहा था। संभल-हसनपुर मार्ग पर गांव कालाखेड़ा के नजदीक बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया। 

मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार त्यागी ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here