केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सात वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से रविवार को प्रदेश के 23 हजार 300 गांवों में सेवा कार्य किए जाएंगे। पार्टी के पदाधिकारी, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद और निगम, बोर्ड और आयोगों के पदाधिकारी व सदस्य गांवों में पहुंचकर सेवा कार्य करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा के सिजहरी और सीतापुर के गूरेपारा के ग्रामीणों से वर्चुअल संवाद करेंगे।