भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा के खिलाफ बगावत कर चुनाव लड़ रहे बागियों के पास आखिरी मौका है। वे खुद को चुनाव से अलग कर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार में जुट जाएं, अन्यथा पार्टी से उन्हें और उनके समर्थकों को निष्कासित किया जाएगा।
कानपुर में क्षेत्र की चुनावी तैयारियों की समीक्षा करते हुए धर्मपाल ने सोमवार को इस संबंध में पार्टी का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पहले चरण के चुनाव प्रचार का मतदान होने के बाद वहां के कार्यकर्ता दूसरे चरण से संबंधित निकायों में जाकर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे।
बूथ विजय अभियान को प्रभावी बनाने से ही पार्टी की जीत पक्की होगी। प्रत्येक बूथ कमेटी अपने बूथ पर चुनाव जिताने में पूरी ताकत लगानी होगी।