जीएसटी सुधारों को जनता तक पहुंचाने के लिए बाजारों में उतरेंगे मंत्री-विधायक

लखनऊ। 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी सुधारों का लाभ जनता तक पहुँचाने के लिए प्रदेश के सभी मंत्री और विधायक अब सीधे बाजारों में सक्रिय होंगे। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एनडीए के सभी विधायकों और मंत्रियों के साथ बैठक कर उन्हें रोजाना एक-दो घंटे अपने क्षेत्रों के बाजारों में रहने और अभियान का नेतृत्व करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह अभियान 22 से 29 सितंबर तक चलेगा और इसका उद्देश्य जीएसटी सुधारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करना है। मुख्यमंत्री स्वयं इस अभियान में भाग लेंगे और दोनों उपमुख्यमंत्री इसे सात दिनों तक लगातार आगे बढ़ाएंगे। इसके अलावा, सांसद, मंत्री, विधायक, एमएलसी और पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में रोजाना एक-दो घंटे बाजारों में सक्रिय रहेंगे।

जिलों में प्रभारी मंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अभियान को मजबूत बनाएंगे और ग्राहकों से संवाद करेंगे, ताकि उन्हें बताया जा सके कि जीएसटी सुधार से सस्ता सामान उपलब्ध हो रहा है। अभियान के दौरान ग्राहकों के छोटे वीडियो भी बनाए जाएंगे, जिनमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि दुकानदारों को गुलाब का फूल भेंट करेंगे और उन्हें बताएंगे कि जीएसटी सुधार प्रधानमंत्री की पहल के अनुसार लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करता है। दुकानों पर “गर्व से कहो यह स्वदेशी है” के पोस्टर लगाए जाएंगे, ताकि स्वदेशी उत्पादों के महत्व को जनता तक पहुंचाया जा सके।

योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि जीएसटी सुधार से वस्तुएं सस्ती होंगी, लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी, निवेश आएगा और रोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को अगले सात दिनों के कार्यक्रम की रूपरेखा भेजने और इसे प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here