सपा विधायक अमिताभ बाजपेई समेत 4 लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. सरकारी कार्य में बाधा डालने और लोकसेवक के साथ कार्य सरकार में दखलंजादी करने के मामले में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. तत्कालीन कोतवाली इंस्पेक्टर वर्तमान में इंस्पेक्टर कल्याणपुर अजय सिंह ने यह मुकदमा दर्ज कराया है. यह मामला तब का है जब 5 दिन पहले विवादित जमीन खाली कराने के लिए फर्जी आदेश लेकर इंस्पेक्टर पहुंच गए थे. जानकारी मिलने के बाद विधायक अमिताभ बाजपेई के बीच में आ जाने से इंस्पेक्टर की मंशा पूरी नहीं हो पाई थी.