यूपी के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने किए बाबा गोरखनाथ के दर्शन

गोरखनाथ मंदिर पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने महायोगी गोरक्षनाथ के दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर पुष्पांजलि किया।

गोरखनाथ मंदिर में भ्रमण के दौरान वह गोशाला में भी गए और गायों और बछड़ों को घास व गुड़ खिलाया। इसके बाद वह गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय भी गए जहां चिकित्सालय के निदेशक मेजर जनरल डॉ अतुल बाजपेई व अपर निदेशक डॉ कामेश्वर सिंह से मुलाकात की।

यहां उन्होंने चिकित्सालय के प्रशासनिक भवन गए। वहां से ब्लड बैंक भी गए, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ अवधेश अग्रवाल तथा अधिकारी डॉ ममता जायसवाल ने उन्हें ब्लड बैंक के बारे में जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here