कांग्रेस ने यूपी नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर चुनाव कमेटी का गठन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने प्रदेश, प्रांतीय और जिला स्तर पर चुनाव कमेटी का गठन किया गया है। प्रदेश स्तर की कमेटी में कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी समेत 19 और प्रांतीय चुनाव कमेटी में आठ पदाधिकारी शामिल किए गए हैं।
कांग्रेस ने वाराणसी और कानपुर से अपने मेयर पद के प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। वाराणसी से अनिल कुमार श्रीवास्तव और कानपुर से आशनी अवस्थी को प्रत्याशी बनाया गया है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी की ओर से दी गई है।