उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ बुधवार को कठुआ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस सभा का आयोजन सुबह करीब 11 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया है।
सभा को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है। एनएसजी कमांडो और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ-अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने भी सुरक्षा की कमान संभाल ली है। मंगलवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो बार रिहर्सल की गई।
जानकारी के मुताबिक योगी बुधवार सुबह जम्मू एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉ्टर से कठुआ पुलिस लाइन पहुंचेंगे। जनसभा को संबोधित करने के बाद वह जम्मू रवाना हो जाएंगे।