यूपी: सीएम योगी ने सभी नव नियुक्त मंत्रियों को बुलाया लोकभवन, आज सौंपे जा सकते हैं उनको विभाग

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट विस्तार के बाद आज सभी सात मंत्रियों को मंत्रालय सौंपा जाएगा। नव नियुक्त मंत्रियों को सीएम योगी ने लोकभवन बुलाया। सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। इन सभी सातों नेताओं में जतिन प्रसाद का नाम चर्चा में है। दरअसल जतिन कांग्रेस के पुराने और कद्दावर नेता रहे हैं और कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं।

इनके अलावा बरेली जिले की बहेड़ी विधानसभा सीट से विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं 1980 से आरएसएस में हैं। वहीं धर्मवीर प्रजापति विधान परिषद के सदस्य हैं। प्रजापति पश्चिमी यूपी से हैं और ओबीसी समाज से आते हैं। वर्तमान में माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष हैं। प्रदेश बीजेपी में कई अहम पदों पर रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here