लखनऊ. यूपी में नेताओं पर भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. कोरोना ने प्रदेश के एक और विधायक की जान ले ली है. कोरोना संक्रमण के कारण बीजेपी विधायक दल बहादुर कोरी का निधन हो गया है. दल बहादुर रायबरेली की सलोन सीट से विधायक थे.
पूर्व मंत्री दल बहादुर कोरी एक हफ्ता पहले ही कोरोना संक्रमित हुए थे. उनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था. शुक्रवार सुबह अचानक तयीबत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया. कोरी के निधन के बाद उनके समर्थकों में शोक की लहर है.
बता दें कि कोरी से पहले बीजेपी विधायक रमेश दिवाकर, विधायक सुरेश श्रीवास्तव और विधायक केसर सिंह गंगवार का भी कोरोना संक्रमण से निधन हो चुका है.