यूपी: एटा सहित कई जिलों के डीएम का तबादला

पंचायत चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के तबादलों का क्रम शुरू हो गया है। गुरुवार की देर रात योगी सरकार ने 7 जिलों के डीएम समेत 13 IPS अफसरों का तबादला किया। वहीं, लंबे समय से तैनात ADG स्तर के अफसरों को भी हटाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे अखिल कुमार को गोरखपुर का ADG जोन बनाया गया। ADG स्तर के 7 अफसरों के तबादलों में गोरखपुर, कानपुर, आगरा के ADG बदले गए हैं।

बीके सिंह ADG सुरक्षा बने
गोरखपुर ADG जोन रहे दावा शेरपा को CBCID की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे भानु भास्कर को ADG कानपुर बनाया गया है। वहीं, राजीव कृष्णा को आगरा जोन भेजा गया है। कानपुर ADG जोन रहे जय नारायण सिंह को ADG पीटीसी मुरादाबाद में तैनात किया गया। आगरा ADG जोन रहे अजय आनंद को ADG पीएसी और बीके सिंह का दोहरा चार्ज समाप्त करते हुए अब सिर्फ एडीजी सुरक्षा पद की जिम्मेदारी दी गई है।

अंबेडकरनगर व बलिया के DM सहित 13 IAS का तबादला

सात जिलों में नए डीएम तैनात किए गए हैं, जबकि 6 जिलों के डीएम को हटा दिया गया है। 2009 बैच के IAS अधिकारी अदिति सिंह को बलिया का डीएम बनाया गया है। 2012 बैच के IAS अधिकारी व अपर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली से डॉ. विभा चहल को एटा का डीएम बनाया गया है। विशेष सचिव सिंचाई प्रियंका निरंजन को डीएम जालौन, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह को डीएम हापुड़, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी को डीएम भदोही, गोरखपुर विकास प्राधिकरण सीईओ संजीव रंजन को डीएम संभल, परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश प्राधिकारी सैमुअल पाल एन. को डीएम अंबेडकरनगर बनाया गया। यह सभी अधिकारी 2013 बैच के हैं।

बाराबंकी में अंकिता सिंह सीडीओ बनीं

इसके अलावा साढ़े तीन साल बाद अब्दुल मन्नान को जालौन डीएम से हटाते हुए विशेष सचिव स्वास्थ्य में तैनाती दी गई है। ईशा दुहान को प्राधिकरण वाराणसी का वीसी बनाया गया है। गौरव सिंह को महाराजगंज का सीडीओ बनाया गया है। पवन अग्रवाल को सीडीओ हरदोई बनाया गया है। राकेश मिश्रा द्वितीय को प्रमुख सचिव सिंचाई शारदा परियोजना तो वहीं बलिया के डीएम रहे हरी प्रताप शाही को विशेष सचिव सिंचाई, मेघा रूपम को अपर आयुक्त मेरठ मंडल में तैनात किया गया है। अंकिता सिंह को सीडीओ बाराबंकी बनाया गया है। नेहा प्रकाश को विशेष सचिव माध्यमिक की तैनाती दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here