यूपी: शराबी ने पुलिस वाहन में की तोड़फोड़, वर्दी फाड़ी

ट्रक चालक से मारपीट करने की सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों पर एक शराबी भारी पड़ गया। उसने पीआरवी वाहन में तोड़फोड़ कर सिपाहियों से मारपीट की। नशेड़ी ने एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी। बाद में पुलिसकर्मियों ने उस पर किसी तरह काबू पाया और उसे थाने ले गए। घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

बांदा जिला जमालपुर कोतवाली क्षेत्र के लामा गांव निवासी कमलेश (25) ट्रक चालक है। वह बिंदकी से खाली ट्रक लेकर बांदा जा रहा था। दोपहर करीब तीन बजे ललौली थाने के अजमतपुर पहुंचा तभी कीर्तीखेड़ा गांव का ओमकार सोनकर ने बीच सड़क पर बाइक खड़ी करके ट्रक राेक दिया। गाली गलौज कर चालक को खिड़की खोलने के लिए बोला। चालक के खिड़की न खोलने पर पथराव कर साइड और सामने का शीशा तोड़ दिया। केबिन में घुसकर चालक कमलेश और खलासी रवि कुमार को पीटकर तीन हजार रुपये छीन लिए। चालक कमलेश ने 112 पर शिकायत की।

पीआरवी 1168 के हेड कांस्टेबल रियाजुल हक, कांस्टेबल नरेंद्र राजभर और कांस्टेबल चालक रियासत मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मी युवक को थाने ले जाने लगे। धरपकड़ के दौरान ओमकार ने सिपाही नरेंद्र राजभर से मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। अन्य कर्मियों से भी हाथापाई की। पीआरवी वाहन का शीशा डंडे से तोड़ दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी दुस्साहसिक प्रवृत्ति का है। लोगों से अक्सर गाली गलौज और मारपीट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here