यूपी: दबंगों की दहशत से दो बहनों ने स्कूल जाना छोड़ा, दहशत में परिवार

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दबंगों की दहशत के चलते दो सगी बहनों ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। इसके बाद आरोपियों ने घर में घुसकर दोनों बहनों के कपड़े फाड़ डाले।

एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में रहने वाले दबंग स्कूल जाते समय उसकी 13 और 12 वर्षीय बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते थे। दहशत में आकर दोनों बच्चियों ने स्कूल जाना बंद कर दिया। 26 जुलाई को दबंगों ने अपने परिवार की एक महिला के साथ पीड़िता के घर पर हमला बोल दिया और घर में अकेली बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए उनके कपड़े फाड़ डाले।

आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में मात्र एक आरोपी के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में चालान किया। अब उस पर अपना बयान बदलने का दबाव बनाया जा रहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीओ दौराला को मामले की जांच सौंपते हुए कार्रवाई के आदेश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here