जनता दल यूनाइटेड ने मंगलवार को यूपी चुनाव के लिए 20 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। देखें पूरी लिस्ट
जदयू ने रोहनियां, गोसाईगंज, मड़िहॉन, धोरावल, बांगरमऊ, प्रतापपुर (प्रयागराज), करछना, सदर औरैया, भिंगा, राबर्ट्सगंज, सोहरतगढ़, मड़ियाहू, चुनार, महरौनी, भाटपार रानी, भोगनीपुर, रानीगंज, जगदीशपुर, विलासपुर, लखनऊ कैंट के प्रत्याशी तय किए जा चुके हैं।