यूपी: दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, जिंदा जल गया एक चालक

यूपी में रायबरेली के ट्रक चालक की ट्रक में आग लगने से जिंदा जलकर मौत हो गई। वह महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के चरी का पुरवा मजरे पहाड़पुर का रहने वाला था। रविवार सुबह बांदा-फतेहपुर मार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों में आग लग गई। इसमें पहाड़पुर निवासी ट्रक चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। वह गिट्टी लादकर रायबरेली आ रहा था। घटना में खलासी बच गया।

गांव पूरे चरी मजरे पहाड़पुर के रहने वाले ट्रक चालक नीरज यादव (22) पुत्र शिव बहादुर यादव रविवार को बांदा के कबरई से ट्रक पर गिट्टी लाद कर रायबरेली के लिए आ रहा था। रास्ते में बांदा-फतेहपुर मार्ग पर जसईपुर माटा गांव स्थित पहलवान आश्रम के पास घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। 

खलासी ने कूदकर जान बचाई

टक्कर इतनी तेज थी की दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम जब तक मौके पर पहुंचती नीरज यादव की ट्रक के अंदर जलकर मौत हो चुकी थी। वहीं मृतक नीरज के गांव का ही रहने वाला खलासी हसमतअली (22) पुत्र रहमत अली सकुशल ट्रक से कूदकर बाहर निकल आया। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि परिजनों को घटना से जुड़ी जानकारी मिल गई है।

परिजन रो-रोकर बेहाल

मृतक के पिता शिव बहादुर घर पर ही रहकर खेती बाड़ी करते हैं,मृतक नीरज तीन भाइयों में बीच का था बड़ा भाई पंकज मेहनत मजदूरी करते हैं, छोटा भाई धीरज घर पर ही रहता है, नीरज की मौत की खबर आने के बाद मां शिवकांति सहित सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here