गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने सजा के फैसले को चुनौती देने का आधार बनाया है। सोमवार को उन्होंने अपने वकील के माध्यम से याचिका दायर की।
बता दें कि गाजीपुर की एमपीएमएलए को कोर्ट ने विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के मामले में मुख्तार अंसारी और सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में सजा सुनाई थी। मुख्तार को दस साल और अफजाल को चार साल की सजा सुनाई गई है। सजा के खिलाफ अफजाल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अफजाल अंसारी गाजीपुर से बसपा के सांसद हैं। उन्होंने मनोज सिन्हा को पराजित किया था।