यूपी: प्रदेश के पहले औद्योगिक पार्क का अलीगढ़ में हुआ शिलान्यास

अलीगढ़ कमिश्नर नवदीप रिणवा ने प्लेज़ योजना के तहत भाखरी में यूपी के पहले हार्डवेयर पार्क का शिलान्यास पूर्ण विधिविधान के साथ भूमि पूजन कर किया। भूमि पूजन में डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, एडीए उपाध्यक्ष, विधायक कोल अनिल पाराशर, पूर्व विधायक प्रमोद गौड़ सहित अन्य अधिकारी व उद्यमियों ने भाग लिया। 

कमिश्नर नवदीप रिणवा ने बताया कि 28 जनवरी को उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने इस योजना का पास किया और मार्च के अन्त में अलीगढ़ के रूप में प्रदेश के पहले औद्योगिक पार्क की स्वीकृति प्राप्त हुई और 13 जून  शिलान्यास हो गया। योजना के तहत 10-50 एकड़ क्षेत्र में प्राइवेट इंडस्ट्री विकसित कर सकते हैं, इसमें 50 लाख रूपये प्रति एकड़ का ऋण 01 प्रतिशत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जाता है। पहली किस्त के रूप में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 3.50 करोड़ की धनराशि लाभार्थी को उपलब्ध करा दी गयी है। 

औद्योगिक पार्क के शिलान्यास पर पूजन

डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि निजी क्षेत्र के उद्यमी और निवेशक जो अपना आद्योगिक पार्क विकसित करना चाहते हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार की प्लेज योजना किसी वरदान से कम नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के लिए धनराशि उपलब्ध कराई जाती है बल्कि औद्योगिक पार्क में अपनी इंडस्ट्री स्थापना करने वाले उद्यमियों को लैण्ड रजिस्ट्री में भी छूट प्रदान की जाती है। औद्योगिक क्षेत्र ख्यामई गभाना के निकट जीटी रोड भांकरी पर 14.5 एकड़ में बन रहे औद्योगिक पार्क में सड़क, बिजली, जल निकासी, चाहरदीवारी समेत उद्यमों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जाएगा। 

विधायक कोल अनिल पाराशर ने कहा कि प्लेज़ योजना के अंतर्गत विकसित किया जा रहा औद्योगिक पार्क एमएसएमई के क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित करेगा। इस निजी औद्योगिक हार्डवेयर पार्क में एमएसएमई एवं अन्य विभिन्न प्रकार के उद्यम स्थापित किए जा सकेंगे। ऐसे निवेशक जो अपना उद्यम स्थापित करना चाहते हैं और उनके पास जमीन उपलब्ध नहीं है। उनका उद्यम स्थापना का सपना पूरा होगा और आसान दरों पर भूमि बड़ी आसानी से उपलब्ध होगी। 

संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि औद्योगिक हार्डवेयर पार्क के निदेशक राकेश अग्रवाल को सरकार द्वारा 1 प्रतिशत ब्याज पर 7 करोड़ से अधिक की धनराशि उपलब्ध कराई गई है। अभी हाल ही में लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 3.50 करोड़ का चेक प्रदान कर दिया गया। इस पार्क में हार्डवेयर औद्योगिक भूखंड तैयार होंगे, भूखंडों की संख्या लगभग 110 होगी, 500 से 800 गज तक का एक भूखंड होगा, जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रूपये प्रति गज होगी, कीमतों में कुछ बदलाव भी हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here