यूपी: फिरोजाबाद में कांच के कारखाने से बच्ची के सर पर लोहा गिरने से घायल

फिरोजाबाद में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां कांच के कारखाने की चिमनी से गिरा लोहे का बोल्ट पांच साल की बच्ची के सिर में घुस गया। बच्ची सड़क से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। सिर में बोल्ट घुसने से मासूम बेसुध हो गई। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर आए, जहां से आगरा रेफर कर दिया गया। बच्ची की हालत गंभीर बताई गई है। 

बताया जा रहा है कि कांच के कारखाने की चिमनी में कुछ मरम्मत कार्य चल रहा था। मिस्त्री और मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान लोहे का बोल्ट चिमनी से गिर गया, जो नीचे सड़क से गुजर रही बच्ची के सिर में जा घुसा। बोल्ट बच्ची के सिर में करीब चार इंच अंदर तक घुस गया है। शहर के चिकित्सक उसे निकालने में असमर्थ रहे। बच्ची को आगरा भेजा गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here