जनहित, गांवों, विकास समेत कई अहम मुददों पर चर्चा के लिये तैयार है उप्र सरकार: योगी आदित्यनाथ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मंगलवार को कहा कि सरकार जनहित, गांवों, विकास, युवाओं और महिलाओं आदि से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा के लिये तैयार है।

मुख्यमंत्री ने विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार जनहित, गांवों, विकास, युवाओं और महिलाओं से जुड़े सभी अहम मुद्दों पर चर्चा के लिये तैयार है ।

योगी ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस से निपटने को लेकर सदन में चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए सात करोड़ नमूनों की जांच की गयी और प्रदेश टीके की छह करोड़ खुराक देने वाला पहला राज्य बन गया है।

उन्होंने कहा कि यदि सदन के सदस्य कोरोना वायरस की जांच और संक्रमण से निपटने संबंधी प्रयासों पर सहयोग करेंगे, तो अफवाह फैलाने वाले तत्व बेनकाब होंगे। उन्होंने नि:शुल्क टीका उपलब्ध कराने के लिये प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया ।

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा हैं, जो 24 अगस्त तक चलेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here