वर्ल्ड कप में शमी के शौर्य का सम्मान करेगी यूपी सरकार

क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के शानदार प्रदर्शन का यूपी सरकार सम्मान करेगी। अमरोहा में शमी के गांव में यूपी सरकार एक मिनी स्टेडियम और ओपन जिम बनवाएगी। अमरोहा के जिला अधिकारी राजेश त्यागी ने शुक्रवार को यह घोषणी की। शमी ने मुम्बई में हुए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के 7 खिलाड़ियों को पैवेलियन लौटाया था। 

मुम्बई में बीते बुधवार को सेमीफाइनल मैच में शमी ने 7 विकेट लेकर भारतीय टीम के फाइनल में पहुंचने की राह मजबूत की थी। उनकी इस उपलब्धि पर जहां पूरा देश गर्व कर रहा है वहीं उनके गृह शहर अमरोहा में जश्न का माहौल है और अब राज्य सरकार की इस घोषणा से शमी के गांववासी और परिजन  गदगद हैं। 

मोहम्मद शमी अमरोहा के सहसपुर अलीनगर के रहने वाले हैं। इस गांव में एक मिनी स्टेडियम बनाने की बात चल रही है। इसी संबंध में सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्र समेत ब्लॉक के अधिकारियों ने जमीन को चिह्नित करने के लिए गांव का भ्रमण किया है। अमरोहा के डीएम त्यागी ने ने इसकी पुष्टि कल की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here